Vivo X60, X60 Pro और Vivo X60 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

विवो ने Vivo X60 के 8GB रैम मॉडल को 37,999 रुपए की कीमत में तथा 12GB मॉडल को 41,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। Vivo Z60 Pro को सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में 49,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। सीरीज के टॉप मॉडल यानि Vivo X60 Pro+ को 69,990 रुपए की कीमत में 12GB रैम आप्शन के साथ पेश किया है।

Vivo X60, X60 Pro और Vivo X60 Pro+ के फीचर

सामने की तरफ Vivo X60 सीरीज में आपको 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल की गयी है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन 2376x1080p है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz रिस्पोंस रेट को सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.59mm रखी गयी है।

Vivo X60 और X60 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट दी गयी है वही Vivo X60 Pro+ स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट देखने को मिलती है। X60 को 8GB और 12GB रैम के दो आप्शन के साथ पेश किया है जबकि Vivo X60 Pro और X60 Pro+ को सिर्फ 12GB रैम के साथ मार्किट में उतरा गया है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 Pro+ में आपको रियर साइड 50MP Samsung GN1 + 48MP गिम्बल + 32MP पोर्ट्रेट + 8MP पेरिस्कोप सेंसर दिए गये है। बाकि दोनों मॉडल यानि Vivo X60 और X60 Pro में 48MP + 13MP + 13MP का ट्रिपल कामा सेटअप देखने को मिलता है।

Vivo X60, Vivo X60 Pro, और Vivo X60 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

Δ