कीमतें और उपलब्धता
Realme 10 Pro+ में तीन स्टोरेज मॉडल रिलीज़ किये गए हैं।
8+128GB – 1699 युआन (लगभग 19,400 रूपए) 8+256GB – 1999 युआन (लगभग 22,900 रूपए) 12+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,500 रूपए)
Realme 10 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में खरीद पाएंगे।
8+256GB – 1599 युआन (लगभग 18,300 रूपए) 12+256GB – 1899 युआन (लगभग 21,735 रूपए)
Realme 10 Pro+ के ख़ास फ़ीचर
इस स्मार्टफोन में DC डिमिंग के जगह 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो अँधेरे या कम रौशनी वाली परिस्थितियों में ब्राइटनेस को कम करके 90 निट्स तक कर सकती है। इसके अलावा इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानि हाई-एन्ड वैरिएंट में आपको 20GB (12+ 8GB वर्चुअल) रैम मिलेगी। इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा 9-इन-1 फ्यूज़न टेक्नोलॉजी और हाइपरशॉट फ्लैगशिप इमेज आर्किटेक्चर के साथ दिया गया है।
Realme 10 Pro के ख़ास फ़ीचर
10 Pro+ के मुकाबले इसमें LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और ये DC डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें ब्लू-लाइट फ़िल्टर के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मौजूद है। इसमें भी 108MP का कैमरा उसी आर्किटेक्चर और फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है, लेकिन इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा आपको नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में लेटेस्ट Android 13 वर्ज़न के साथ realmeUI 4.0 कस्टम UI मौजूद है।
Δ